ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की90 गांवों ने अंधेरे में काटी रात

90 गांवों ने अंधेरे में काटी रात

रण बिजली ट्रांसफार्मर के ऊपर पेड़ गिर गए। जिस कारण करीब 90 गांव की आबादी को पूरी रात अंधेरे में काटनी पड़ी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे तक चालीस से...

90 गांवों ने अंधेरे में काटी रात
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 18 Mar 2023 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार रात आंधी तूफान के साथ हुई बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आंधी तूफान के कारण बिजली ट्रांसफार्मर के ऊपर पेड़ गिर गए। जिस कारण करीब 90 गांव की आबादी को पूरी रात अंधेरे में काटनी पड़ी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे तक चालीस से ज्यादा गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान पीने और पीने के पानी नहाने एंव रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी उठानी पड़ी। शुक्रवार रात तेज तूफान आने के कारण अलीपुर, बहादराबाद, सलेमपुर, सुमन नगर, टीहरी विस्थापित कॉलोनी, हरी आश्रय, रोहालकी किशनपुर, अहमदपुर सहदेवपुर, बोंगला, इब्राहिमपुर सहित 90 गांव से ज्यादा गांव में बिजली आपूर्ति पूरी रात बाधित रही। यही नहीं शनिवार सुबह 11 बजे तक भी कई गांव में बिजली सुचारू नहीं हो सकी। बहादराबाद उपखंड अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि तेज तूफान आने से पेड़ की डालियां टूटकर लाइन पर गिर गई थी। कई जगह खंभे टेढ़े हो गए, विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगे हुए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें