कबाड़ के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप
क्षेत्र के खेलपुर गांव में कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 02 Sep 2023 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें
क्षेत्र के खेलपुर गांव में कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्घटना में गोदाम का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
खेलपुर गांव निवासी असलम ने बताया कि गांव में उसका कबाड़ का गोदाम है। शनिवार दोपहर को अचानक गोदाम में आग लग गई। आग को बेकाबू होता देख तुरंत दमकल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया कि गोदाम में पड़ा हुआ अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल नुकसान और आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
