ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीहाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग के बाद लगी आग

हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग के बाद लगी आग

कोतवाली के ठीक सामने हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। पुलिसकर्मियों व मजदूरों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मंगलौर में कई जगहों बिजली के तार झूल रहे हैं और खंबे झुके हुए पड़े हैं। आए दिन...

हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग के बाद लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 14 May 2019 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली के ठीक सामने एचटी लाइन में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।नगर में कई जगहों बिजली के तार झूल रहे हैं और खंबे झुके हुए हैं। आए दिन क्षेत्र में कहीं न कहीं बिजली के तारों में स्पार्किंग होने से आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।

कोतवाली के ठीक सामने फैक्ट्री को जाने वाली एचटी लाइन के खंभों पर जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद वहां पर आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी और पास के एक बाग में बैठे मजदूर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर बिजली के तार और खंभे झुके हुए हैं। उपखंड अधिकारी अमित सक्सेना का कहना है कि जहां-जहां पर भी बिजली के तार झुके हुए हैं उनका निरीक्षण कराया जा रहा है। सभी स्थानों पर व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें