ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीतीन गांव की पचास हजार आबादी को मिलेगा योजना का लाभ

तीन गांव की पचास हजार आबादी को मिलेगा योजना का लाभ

रुड़की के शेरपुर, खंजरपुर और सुनहरा गांव में करीब पचास हजार आबादी को पेयजल योजना के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार है। जहां दो गांव में आजतक पेयजल लाइन है ही नहीं वहीं एक गांव में वर्षों पूरानी पेयजल...

तीन गांव की पचास हजार आबादी को मिलेगा योजना का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 10 May 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की के शेरपुर, खंजरपुर और सुनहरा गांव में करीब पचास हजार आबादी को पेयजल योजना के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। जहां दो गांवों में आज तक पेयजल लाइन है ही नहीं वहीं एक गांव में वर्षों पूरानी पेयजल लाइन से ही पानी की सप्लाई हो रही है।रुड़की के तीन गांवों के लोगों को पेयजल योजना का लाभ मिलने वाला था। जिसके लिए विभाग ने भूमि के चिह्नीकरण का कार्य भी कर लिया था। इस योजना ने तीन गांवों की करीब पचास हजार आबादी को पानी की किल्लत से छुटकारा मिलता। लेकिन लॉकडाउन ने तीनों गांवों में होने वाले इस विकास के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। खंजरपुर की पार्षद पूनम देवी ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल लाइन बहुत पुरानी है जो कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई होती है। पूर्व प्रधान अजय के अनुसार खंजरपुर में पानी की किल्लत मुख्य समस्या है। जिसका समाधान होने ही वाला था, लेकिन लॉकडाउन के चलते योजना में देरी हो रही है। शेरपुर निवासी सुभाष सैनी और सुनहरा के पूर्व प्रधान ने बताया कि दोनों गांवों में पेयजल लाइन नहीं है। सरकारी हैंडपंप और सबमर्शिबल ही एकमात्र सहारा है। पेयजल योजना शुरू हो जाती तो लोगों को काफी राहत मिल जाती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें