ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीआनंद स्वरूप में एनसीसी में पचास छात्रों का चयन

आनंद स्वरूप में एनसीसी में पचास छात्रों का चयन

लेफ्टिनेट कर्नल विवेक कंडारी ने भर्ती संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है। जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन...

आनंद स्वरूप में एनसीसी में पचास छात्रों का चयन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 01 Jan 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में एनसीसी की जूनियर एवं सीनियर डिविजन के प्रथम वर्ष के कैडेटों की भर्ती की गई।

84 बटालियन के लेफ्टिनेट कर्नल विवेक कंडारी ने भर्ती संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है। यह आवश्यक है कि एनसीसी में ऐसे युवाओं का चयन किया जाए जो मानसिक, शारीरिक एवं बौद्विक रूप से स्वस्थ हो तथा जिनमें अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा हो। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने एनसीसी की भर्ती के इच्छुक समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा से अपने छात्रों के बेहतर भविष्य और सर्वांगीण विकास के अपने वचन का पूरी ईमानदारी से पालन करता रहेगा और उन्हें विश्वास है कि छात्र अपने कठिन परश्रिम, मजबूत इच्छाशक्ति, संस्कारयुक्त शिक्षा एवं स्वस्थ शारीरिक व मानसिक क्षमताओं से समाज एवं राष्ट्र निर्माण अपना अमूल्य सहयोग देकर अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे। इस अवसर पर जूनियर एवं सीनियर डिविजन के 25-25 कैडेटों का चयन शारीरिक परीक्षण, शारीरिक दक्षता एवं बौद्धिक स्तर एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया। मौके पर उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उपप्रधानाचार्य प्रशासन कलीराम भट्ट, जसवीर सिह पुंडीर, आशुतोष शर्मा, कैप्टन विशाल शर्मा, एनसीसी ऑफिसर नीरज नौटियाल, रवि कपूर, नायाब सूबेदार विरेन्द्र, नायाब सूबेदार जय सिह, हवलदार रंजीत, हवलदार रोहित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें