ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीशिव भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

शिव भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

- महाशिवरात्र पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

- महाशिवरात्र पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
1/ 2- महाशिवरात्र पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
- महाशिवरात्र पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
2/ 2- महाशिवरात्र पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 15 Feb 2018 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

ओम श्री शिवशक्ति हर हर महादेव सेवा दल की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब और रुड़की के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भोले शंकर की झांकियां कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही।रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए गए। भव्य शिव-पार्वती विवाह पर आधारित भजनों की प्रस्तुति पंजाब के लोक गायक मुकेश इनायत और सोनू सेठी आदि ने दी। उन्होंने गौरी के लाल, मेरे सांई और भोले की बरात जैसे भजनों को गाया। भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया। शंकर भगवान की झांकियां बी निकाली गई। इन झांकियों को दर्शकों ने खूब सराहा। रामनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में शिव बारात निकाली गई। नंदी पर बैठे भगवान शिव के पात्र का लोगों ने स्वागत किया। स्थानीय महिला जागरण मंडल के कलाकारों ने भी भक्तिगीतों की प्रस्तुति में भाग लिया। इससे पूर्व समिति द्वारा दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रात तक शिव भजनों पर दर्शक झूमते रहे। श्रद्धालुओं ने गायकों की ओ से दी गई भजन प्रस्तुति का आनंद लिया। धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालु जमकर झूमे और भगवान भोले का गुणगान किया। इस अवसर पर तिलकराज माटा, अमित चितकारा, चिराग माटा, धीरज चावला, शगुन शर्मा, धर्मपाल लाखनी, मेशी चंदना, तिरलोचन, हर्ष मेहता, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें