बाप व बेटी को मारपीट कर किया घायल
लक्सर। मखियाली खुर्द के तासीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एक खेत खाली पड़ा है। उसके पास गांव के दूसरे किसान ने अपने खेत में धान लगा रखा था।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 01 Nov 2023 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें
मखियाली खुर्द के तासीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एक खेत खाली पड़ा है। उसके पास गांव के दूसरे किसान ने अपने खेत में धान लगा रखा था। कई दिन पहले उसने धान कटवा कर गहाई कराई थी और उसकी पुआल (सूखी पुराली) तासीन के खाली खेत में रख दी। कई बार कहने पर भी वह उसके खेत से पुआल हटा नहीं रहा था। गत दिवस उसने फिर पुआल हटाने को कहा, तो उसने परिवार के लोगों के साथ मिलकर तासीन व उसकी बेटी से मारपीट की। पुलिस ने बाप व बेटी दोनों को मेडिकल कराने भेजा है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
