Fatal Motorcycle Accident in Mu iy k One Dead Another Critical मंगलौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFatal Motorcycle Accident in Mu iy k One Dead Another Critical

मंगलौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

मंगलौर, संवाददाता। लिब्बरहेड़ी के समीप सोमवार देर शाम को एक भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 8 Oct 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
मंगलौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

देवेंद्र कुमार निवासी मुड़ियाकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा अजय कुमार निवासी ग्राम मुंडियाकी और उसका दोस्त सुधांशु त्यागी निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर सोमवार को बाइक से पुरकाजी से रुड़की की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लिब्बरहेड़ी के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दिल्ली रोड स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने अजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था।

जहां पर डॉक्टरों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया था। सुधांशु त्यागी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।