ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की में आज चक्काजाम करेंगे किसान

रुड़की में आज चक्काजाम करेंगे किसान

बोट क्लब से चलकर हाईवे पर जमा होगे किसान बोट क्लब से चलकर हाईवे पर जमा होगे किसान भुगतान को लेकर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा रुड़की। हमारे...

रुड़की में आज चक्काजाम करेंगे किसान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 18 Sep 2018 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आज (बुधवार) को किसान चक्काजाम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की हक की लड़ाई में आम जनता भी सहयोग करे। भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।उत्तराखंड किसान मोर्चा आज बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने से नाराज होकर चक्का जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं होने से आहत होकर किसानों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है। कहा कि जनप्रतिनिधि से लेकर शासन-प्रशासन से बकाया गन्ना भुगतान कराने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सभी मौन बैठे हैं। किसान आर्थिक रूप से दिन ब दिन कमजोर होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किसानों के विभिन्न संगठनों ने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भुगतान कराने की अपील की। कहा कि इकबालपुर मिल कर्मचारियों से मारपीट करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। इस मौके पर सहायक गन्ना आयुक्त और मिल प्रंबधक, गुलशन रोड, राजपाल सिंह, नंद सिंह, मकर सिंह, महावीर सिंह, अनिल, पदम सिंह, रामपाल सिंह, अखलाख, परवेज अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें