ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकिसानों ने भूख हड़ताल कर धरना दिया

किसानों ने भूख हड़ताल कर धरना दिया

किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर मिल गेट पर भूख हड़ताल कर धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएग। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने...

किसानों ने भूख हड़ताल कर धरना दिया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 12 Nov 2018 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर मिल गेट पर भूख हड़ताल कर धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने इकबालपुर शुगर मिल गेट पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि किसानों के धरने को 35 दिन हो चुके हैं, लेकिन शुगर मिल किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही है। भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि पेराई शुरू होने से पहले भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अनिल कुमार, चौ. रामपाल सिंह, रमेश, बिजेंद्र, राजेंद्र, तेजपाल सिंह, मो. अखलाक, तीरथ सिंह, संजय कुमार, इकरान, तासीन, इंतजार, अजय वर्मा, मेनपाल, बिजेंद्र, महेंद्र सिंह, जयहिंद प्रधान, चौ. महक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें