ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबिजली लाइन के विरोध में किसानों का धरना जारी

बिजली लाइन के विरोध में किसानों का धरना जारी

लक्सर, संवाददाता। गंगनौली बिजलीघर से निजी फैक्ट्री के लिए बनाई जा रही नई विद्युत लाइन के विरोध में स्थानीय किसान चौथे दिन भी धरने पर...

बिजली लाइन के विरोध में किसानों का धरना जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 22 Oct 2023 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगनौली बिजलीघर से निजी फैक्ट्री के लिए बनाई जा रही नई विद्युत लाइन के विरोध में स्थानीय किसान चौथे दिन भी धरने पर रहे। उर्जा निगम के मुआवजे के मानक से असंतुष्ट किसान फैक्ट्री से नौकरी की मांग कर रह हैं। उनके विरोध के कारण 19 अक्तूबर से लाइन निर्माण कार्य ठप पड़ा है।
लक्सर पुरकाजी नेशनल हाईवे पर शेखपुरी गांव के पास एक निजी टायर फैक्ट्री है। गंगनौली स्थित 132/33 केवी के विद्युत उप केंद्र से टायर फैक्ट्री तक बिजली की नई हाईटेंशन लाइन बननी है। विभाग उप केंद्र की तरफ से इसका निर्माण करा रहा था। नई लाइन में उप केंद्र से टायर फैक्ट्री तक गंगनौली और खेड़ी कलां के किसानों के खेत में चार स्पान वाले 12 टावर लगने हैं। लेकिन किसान नई लाइन के निर्माण के विरोध में 19 अक्तूबर से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि निगम का निर्धारित मुआवजा बहुत कम है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें