संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
गुड मंडी से लेकर अब्दुल कलाम चौक तक हुआ प्रदर्शनध प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन मांगे पूरी करने की सरकार से मांग की इस संबंध में उनके द्वारा पांच सूत्र
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन मांगे पूरी करने की सरकार से मांग की इस संबंध में उनके द्वारा पांच सूत्रीय ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा गया। इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन समाप्त किए जाने की घोषणा की गई। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। शुक्रवार को भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर गुड़ मंडी परिसर में पहुंचे जहां से एक साथ वह हाईवे होते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक पर पहुंचे। यहां पर किसानों की सभा हुई जिसमें विभिन्न किसान नेताओं ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वायदे किसानों से चुनाव के समय किए थे उनका पूरा किया जाए अन्यथा एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन द्वारा पांच सूत्रीय एक ज्ञापन भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जो कि मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया था। ज्ञापन में कहा गया था कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है इसलिए किसानों को खेती करने के लिए निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाए इसके साथ ही बिजली के बिलों के साथ जो अतिरिक्त पैसा जोड़ा जा रहा है उसे समाप्त किया जाए, इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का जो बकाया है उसका तत्काल भुगतान हो। उत्तराखंड में गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल से कम नहीं होना चाहिए। किसानों के ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों से 15 वर्षों की पाबंदी को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाये तथा प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार उत्तराखंड के किसानों का कर्ज माफ किया जाये।
धरना सभा में पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को किसानों ने ज्ञापन सौंप कर उनसे किसानों के हित में उचित कार्रवाई कराए जाने की मांग की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाएगा तथा किसानों के हित में जो भी हो सकता है वह सिफारिश भी सरकार से की जाएगी जिसके बाद किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर भाकियू जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, चौधरी सुक्ररम पाल सिंह, मोनिश अहमद, इकबाल अहमद, धर्मेंद्र चौधरी, आदित्य चौधरी, अनिल चौधरी, विकास चौधरी, सत्यवीर चौधरी, अनुज चौधरी, अमरपाल सिंह, नीटू सालार, संदीप चौधरी, मसूद अहमद आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टिगत इंस्पेक्टर मंगलौर अमरचंद शर्मा, शहर चौकी प्रभारी नवीन नेगी पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।