ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकिसानों ने पूरे रकबे की पैमाइश की मांग की

किसानों ने पूरे रकबे की पैमाइश की मांग की

अबदीपुर, धर्मुपुर व सिकंदरपुर के किसानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देकर गांव के रकबे...

किसानों ने पूरे रकबे की पैमाइश की मांग की
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 01 Feb 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अब्दीपुर, धर्मुपुर और सिकंदरपुर के किसानों ने तहसील में एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर गांव के रकबे की पैमाइश कर सरकारी जमीन को किसानों की जोत की भूमि से अलग करने की मांग की। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है

खानपुर क्षेत्र के अबदीपुर, धर्मुपुर और सिकंदरपुर के किसान लक्सर तहसील पहुंचे और एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की। उन्होंने एसडीएम को बताया कि उनके गांव में ग्रामसभा और सोलानी नदी की काफी जमीन है। इनमें कुछ ऐसे खसरा नंबर हैं, जिसमें सरकार और किसान दोनों की जमीनें हैं। बताया कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने ग्रामसभा वप सोलानी नदी की जमीन खाली करने के एकपक्षीय आदेश पारित किए थे। बाद में उन किसानों द्वारा भी अपील की गई थी।

इस पर कोर्ट ने पूरे रकबे की पैमाइश कर किसानों की, ग्रामसभा की और सोलानी की भूमि अलग,-अलग चिन्हित करने के आदेश प्रशासन को दिए थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उक्त रकबे पर खड़े गन्ने की फसल को प्रशासन की ओर से कटवा कर बेच दिया गया है। जमीन फिलहाल खाली पड़ी है। कहा कि इसकी पैमाइश कराने के बाद किसानों की जमीन को अलग चिन्हित कर दिया जाए, ताकि वह उसमें फसल की बुआई कर सकें। ए

सडीएम ने बताया कि मामले की पत्रावली तलब की गई है। उसका गहनता करने के बाद इसमें आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उनसे मुलाकात करने वालों में कुशलपाल, शेर सिंह, किरण सिंह, ब्रह्मपाल, दीप सिंह, ओमवीर सिंह, नेतराम, राजवीर सिंह, रफल सिंह, चरण सिंह, आदेश कुमार, महकार सिंह, बबलू आदि किसान थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें