Farmers Capture Thief Attempting to Steal Electric Motor from Well किसानों ने नलकूप पर चोरी कर रहा एक युवक पकड़ा, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFarmers Capture Thief Attempting to Steal Electric Motor from Well

किसानों ने नलकूप पर चोरी कर रहा एक युवक पकड़ा

झबरेड़ा, संवाददाता। कस्बे के किसानों ने सोमवार रात एक किसान के नलकूप से सामान चोरी कर रहे एक चोर को पकड़ लिया। जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 9 Sep 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
किसानों ने नलकूप पर चोरी कर रहा एक युवक पकड़ा

फरार होने में कामयाब हो गए। किसानों ने पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। कस्बा निवासी युवा भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उनके खेत में लगे नलकूप से कुछ समय पहले लगभग 20 हजार रुपये कीमत के विद्युत उपकरण चोरी कर लिए गए थे। उसके बाद आसपास दूसरे किसानों के खेतों में नलकूप से भी विद्युत उपकरण लगातार चोरी होने से किसान अपने नलकूपों पर पहरा दे रहे थे। सोमवार रात भी लगभग दस बजे मोनू कुमार के खेत में लगे नलकूप पर चार व्यक्ति विद्युत मोटर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे ।

उसी समय उसने तथा मोनू कुमार ने विद्युत मोटर चोरी करने आए चार लोगों में से एक को दबोच लिया तथा उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गए। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष अजय शाह का कहना है कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।