
वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संक्षेप: भगवानपुर,संवाददाता। सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार गत सप्ताह पूर्व एक फैक्ट्रीकर्मी अमित कुमार मक्खनपुर गांव के समीप एक अज्ञात बाइक की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया था। इसमें घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल के परिजन रामकुमार निवासी बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

उप निरीक्षक सुभाष ज़खमोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज पर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




