ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीआबकारी विभाग ने अंग्रेजी ठेके का स्टॉक खंगाला

आबकारी विभाग ने अंग्रेजी ठेके का स्टॉक खंगाला

आबकारी विभाग ने बस अड्ढे के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके का स्टॉक खंगाला। एंट्री रजिस्ट्रर और ठेके में किस किस ब्रांड की शराब रखी है इसकी जानकारी...

आबकारी विभाग ने अंग्रेजी ठेके का स्टॉक खंगाला
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 02 May 2020 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आबकारी विभाग ने बस अड्डे के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके का स्टॉक खंगाला। एंट्री रजिस्ट्रर और ठेके में किस किस ब्रांड की शराब रखी है इसकी जानकारी जुटाई। विभाग की ओर से लगाई जा रही सील भी जांची गई है।गंगनहर कोतवाली पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से 26 अप्रैल को आवास विकास तिराहे से लोडर पकड़ा गया था। लोडर से टीम ने 167 विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की थी। जिला सहारनपुर निवासी बंदरों वाला बाग बेहट निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया था। चालक ने बताया था कि कालू नाम के व्यक्ति ने रामनगर ठेके से लोडर में शराब चढ़ाई थी। जोगेंद्र राणा उर्फ लंगडा ने 500 रुपये लेकर माल को ईदगाह चौक के पास छोड़ने की बात कही थी। शराब तस्करी के आरोप में चालक मुकेश समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। शराब का जखीरा पकड़े जाने के बाद आबकारी विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। आबकारी विभाग हरकत में आया और रामनगर ठेके का स्टॉक खंगाला था। जिलाधिकारी ने भी आबकारी विभाग को अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले ठेकों को खंगालने के निर्देश दिए थे। शनिवार को बस अड्ढे के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके का स्टॉक खंगाला गया। आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार शराब की ठेकों को चेक किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें