ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीइंजीनियरों को दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण

इंजीनियरों को दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण

हमेशा प्राकृतिक आपदाओं दंश झेलता रहा है। नुकसान को कम करने में प्रशिक्षण मददगार होगा। सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण में सिविल इंजीनियर सीबीआरआई में आपदाओं से निपटने के गुर सीखेंगे। कार्यक्रम आपदा...

इंजीनियरों को दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 20 Jan 2020 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआरआई में राज्य के चालीस सिविल इंजीनियरों के लिएबहु-आपदा प्रतिरोधी आवास और पर्यावरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक आरएस चिमोटे ने कहा कि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के नाते हमेशा प्राकृतिक आपदाओं दंश झेलता रहा है। नुकसान को कम करने में प्रशिक्षण मददगार होगा। आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक और प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक एसके नेगी के कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता लेकिन लोगों को प्रशिक्षित कर नुकसान को कम किया जा सकता है। संस्थान भूकंप, भूस्खलन, चक्रवात, सुनामी आदि में मकानों और सड़कों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अलग-अलग राज्यों के सिविल इंजीनियरों तथा उद्यमियों को प्रशिक्षण दे रहा है। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पांच दिन के कार्यक्रम में भवनों का बहु-आपदा प्रतिरोधी डिजाइन और निर्माण, चिनाई भवनों के भूकम्प रोधी डिजाइन, हिमालय में भूकंप में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत और विफलता विश्लेषण, भवनों में अग्नि सुरक्षा, भवन निर्माण में गुणवत्ता आश्वासन, भवन निर्माण के लिए भूमि सुधार तकनीकें, भूस्खलन नियंत्रण के उपाय, बादल फटना एवं बाढ़ नियंत्रण उपाय, पुराने आवासों का नियोजन, अभिकल्पन एवं निर्माण आदि विषयों पर सीबीआरआई के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर धर्मराजू, आशीष आदि ने भी विचार रखे। इस अवसर पर संस्थान की त्रैमासिक द्विभाषी पत्रिक भवनिका-न्यूज लैटर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुवीर सिंह, डॉ. अचल मित्तल, डॉ. अतुल कुमार, अग्रवाल, मनोज त्यागी, सुखबीर शर्मा, सूबा सिंह, सक्षम भारद्वाज, निकिता पुंडीर, विशाल सिंह, अजय सकलानी, मेहर सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें