ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरंग गुलाल लगाकर दुश्मन भी बन जाते है दोस्त

रंग गुलाल लगाकर दुश्मन भी बन जाते है दोस्त

योग संस्थान के संचालक पवन देव ने सभी लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार...

रंग गुलाल लगाकर दुश्मन भी बन जाते है दोस्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 14 Mar 2022 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान भवः योग संस्थान की ओर से सोमवार को आदर्श नगर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रंगों के साथ-साथ फूलों की होली खेली गई। योग संस्थान के संचालक पवन देव ने सभी लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इस त्योहार को सबको मिलजुल कर मनाना चाहिए। इस त्योहार में एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। त्योहारों के साथ-साथ हमें अपने शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रखना चाहिए इसके लिए मात्र योग ही एक रास्ता है। योग करने से हमारा जीवन स्वस्थ रहता है, योग करने से हम अपनी शारीरिक बीमारियों को दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर पप्पू कश्यप, अरविंद चमोली, रविंद्र सैनी, कंवर सिंह सैनी, अनिल गुप्ता, मानसिंह, अभिनव सैनी, संजय राजोरा, उमेश कुमार, विशाल सैनी, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें