ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगोशाला के पास धरना देने पर दो युवक हिरासत में

गोशाला के पास धरना देने पर दो युवक हिरासत में

स्टिंग विवाद के बाद गोशाला कमेटी भंग करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हिंदूवादी संगठनों का धरना हंगामे के बीच समाप्त हो गया। धरने के दौरान हंगामा करने पर दो युवकों का शांति भंग में चालान किया गया। ...

गोशाला के पास धरना देने पर दो युवक हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 24 Jul 2017 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टिंग विवाद के बाद गोशाला कमेटी भंग करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हिंदूवादी संगठनों का धरना हंगामे के बीच समाप्त हो गया। धरने के दौरान हंगामा करने पर दो युवकों का शांति भंग में चालान किया गया। गोशाला सभा चाउमंडी के सहमंत्री राम गोपाल कंसल के कथित स्टिंग के बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग गोशाला के सामने धरना दे रहे थे। वह पूरी कमेटी को भंग करने की मांग पर अड़े हुए थे। कमेटी का तर्क था कि आरोपों के घेरे में आए सहमंत्री को निलंबित किया जा चुका है। गोशाला के सामने गेट पर धरने पर आपत्ति जताई जा रही थी। सोमवार को इंस्पेक्टर गंगनहर अमर चंद शर्मा को सूचना मिली कि गेट के पास धरना दे रहे कुछ युवक नारे लगा रहे हैं। जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था भंग न करने को कहा। कानून का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह गेट पर धरना नहीं दिया जा सकता। इसको लेकर धरना दे रहे कुछ युवक पुलिस से ही उलझने लगे। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंच गई। उनके समर्थक भी कोतवाली आ गए। इंस्पेक्टर ने शांति भंग में कार्रवाई की बात कही। समर्थक इस बात का दबाव डालने लगे कि शांति भंग की कार्रवाई न हो। इसके बाद वह कोतवाली से फिर गोशाला पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। उनके कुछ समर्थकों ने इंस्पेक्टर से बात की और धरना समाप्त कर कोतवाली में वार्ता के लिए आने की बात कही। सीओ एसके सिंह से उनकी वार्ता हुई। जिसमें धरनारत युवकों ने गोशाला कमेटी भंग कर प्रशासक बैठाने की मांग संबंधी ज्ञापन डीएम को भेजा। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि धरना खत्म हो गया है। वरुण त्यागी और गौरव वत्स का शांति भंग में चालान किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें