ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीग्यारह घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित

ग्यारह घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित

उच्चीकरण किया गया है। यहां पर बने तीन फीड़र रूरल, टाउन व मुंडियाकी के लिए नई मशीनें लगाई गई है। बुधवार को रूरल फीडर की मशीन खराब हो गयी। जिससे नारसन कला, खेड़ाजट, उल्हेड़ा समेत करीब 6 गांव की बिजली...

ग्यारह घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 18 Sep 2019 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली उपकेंद्र नारसन की रूरल फीडर की मशीन खराब होने से छह गांवों की आपूर्ति बुधवार को 11 घंटे बंद रही।नारसन उपकेंद्र का अभी कुछ समय पहले ही उच्चीकरण किया गया है। यहां पर बने तीन फीडर रूरल, टाउन और मुंडियाकी के लिए नई मशीनें लगाई गई है। बुधवार को रूरल फीडर की मशीन खराब हो गई। जिससे नारसन कलां, खेड़ाजट, उल्हेड़ा समेत करीब छह गांवों की बिजली आपूर्ति करीब 11 घंटे बंद रही। सुबह 6 बजे गई आपूर्ति शाम 5 बजे के बाद ही सुचारू हो पाई। आपूर्ति नहीं आने से लोग परेशान रहे। ग्रामीण मोनू, सचिन, पप्पू आदि ने बताया कि बिजली आपूर्ति नहीं आने से पशुओं के लिए चारा नहीं कट पाया। अन्य जरूरी काम भी नहीं हो पाए। मोबाइल भी चार्ज नहीं हुए। उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ अकरम ने बताया कि मशीन में फाल्ट आ जाने की वजह से आपूर्ति बाधित रही रुड़की से इंजीनियर बुलाकर आपूर्ति चालू की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें