ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीहाथियों ने कर डाली गन्ने की फसल बर्बाद, किसान हो रहे परेशान

हाथियों ने कर डाली गन्ने की फसल बर्बाद, किसान हो रहे परेशान

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की धौलखंड रेंज से इन दिनों हाथियों के झुंड निकल कर बन्दरजुड़, लालवाला, रसुलपुर, कुड़कवाला दौड़बसी, बुग्गावाला आदि गांव के पास धान, गन्ना की फसलों को उजाड़ रहे हैं। बन्दरजुड़...

हाथियों ने कर डाली गन्ने की फसल बर्बाद, किसान हो रहे परेशान
संवाददाता। बुग्गावाला Tue, 12 Oct 2021 04:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की धौलखंड रेंज से इन दिनों हाथियों के झुंड निकल कर बन्दरजुड़, लालवाला, रसुलपुर, कुड़कवाला दौड़बसी, बुग्गावाला आदि गांव के पास धान, गन्ना की फसलों को उजाड़ रहे हैं। बन्दरजुड़ निवासी किसान सलीम ने बताया कि गांव के पास उनका खेत हैं। सोमवार देर रात जंगल से हाथियों के झुंड ने उनकी गन्ने फसल को तहस-नहस कर दिया। लालवाला गांव निवासी मारूफ ने बताया कि धान की फसल को भी हाथियों ने उजड़ा है। वन क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने बताया कि किसानों की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें