चार के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा
झबरेड़ा। पुलिस ने ऊर्जा निगम अधिकारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 13 Mar 2023 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें
पुलिस ने ऊर्जा निगम अधिकारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि अवर अभियंता सौरभ कौशिक ने ऊर्जा निगम टीम सहित तीन व 16 दिसंबर को लाठरदेवा शेख और हरजोली झोझा में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की थी। इसमें लाठरदेवा शेख निवासी मुंतजीर, जुबेर, आलमगीर लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए थे। वहीं, हरजोली झोझा में नावेद भी विद्युत चोरी कर रहा था। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
