ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीशिविर में बिल जमा कराने आए लोगों से अभद्रता का आरोप

शिविर में बिल जमा कराने आए लोगों से अभद्रता का आरोप

बिजली के बिल की वसूली के लिए लगाए गए कैम्प में आए उपभोक्ताओं ने जेई पर अभद्रता करने का आरोप...

शिविर में बिल जमा कराने आए लोगों से अभद्रता का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 13 Mar 2018 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली के बिल की वसूली के लिए लगाए गए कैम्प में आए उपभोक्ताओं ने जेई पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। सूचना पर पालिका चेयरमैन मौके पर पहुंचे। इस दौरान जेई मौके से निकल गए। इस पर उपभोक्ताओं ने वहां हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जेई को मंगलौर से हटा दिया गया है।मार्च में बिजली के बकाया बिल की वसूली के लिए ऊर्जा निगम जोर शोर से जुटा है। मंगलवार को लंढौरा मार्ग पर जेई सौरभ भाटी के देखरेख में शिविर लगाया गया। बताया जाता है कि बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं में से कुछ लोगों की जेई सौरभ भाटी से किसी बात पर नोक-झोंक हो गई। इस बीच कुछ उपभोक्ताओं ने जेई पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पालिका चेयरमैन चौधरी इस्लाम को मिलने पर वे समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। चेयरमैन ने मामले की शिकायत निगम के एसडीओ अमित सक्सेना से की। इसके बाद एसडीओ मौके पर आ गए। इस बीच जेई मौके से निकल गए। एसडीओ सक्सेना ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर लोगों को शांत किया। एसडीओ ने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद जेई को मंगलौर से हटा दिया गया है। यहां का चार्ज मंगलौर ग्रामीण के जेई ईश्वर चंद को दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें