ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीझुंड बनाकर गांव में खड़े आठ लोग गिरफ्तार

झुंड बनाकर गांव में खड़े आठ लोग गिरफ्तार

एनाउंसमेंट भी कराया। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे है। अनावश्यक रूप से क्षेत्रों में घूम रहे है। ऐसे असमाजिक तत्वों...

झुंड बनाकर गांव में खड़े आठ लोग गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 28 Mar 2020 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल लाइंस पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने को लेकर एनाउंसमेंट भी कराया।कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार की ओर से लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसके बावजूद लोग लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग अनावश्यक रूप से बाजारों या फिर अपने इलाके में घूम रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस अब काफी सख्ती बरत रही है। ऐसे लोगों के वाहनों को सीज किया जा रहा है। साथ ही नियमों के उल्लंघन के दोषी होने के स्लोगन लिखे पंपलेट के साथ फोटो खिंचाकर उन्हें अपनी गलती का अहसास कराया जा रहा है। शनिवार शाम को पुलिस ने टोडा कल्याणपुर, डबल फाटक और मोहनपुरा में गश्त के दौरान आठ लोगों को पकड़ा। पूछताछ में कोई भी क्षेत्र में खड़े होने का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें फटकार लगाकर गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि टोडा कल्याणपुर निवासी कल्लू पटेल, अंकुश, डबल फाटक निवासी तेजपाल, राजीव, ब्रिजेश कुमार, मोहनपुरा निवासी करण, अवनीश और सोनू को लॉक डाउन उल्लंघन में गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें