ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की में नशीला पदार्थ सुंघा ई रिक्शा और नगदी लूटी

रुड़की में नशीला पदार्थ सुंघा ई रिक्शा और नगदी लूटी

नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने ई रिक्शा और नगदी लूट ली। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशन से बदमाशों का एक साथी पीड़ित को पनियाला मार्ग...

रुड़की में नशीला पदार्थ सुंघा ई रिक्शा और नगदी लूटी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 27 Mar 2019 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने ई रिक्शा और नगदी लूट ली। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशन से बदमाशों का एक साथी पीड़ित को पनियाला मार्ग पर ले गया था।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर कुल्लू कॉलोनी निवासी राजू गिरी ने बताया कि मंगलवार शाम उसे रेलवे स्टेशन पर एक सवारी मिली। सवारी ने बताया कि उसे पनियाला चंदापुर जाना है। पीड़ित ने बताया कि सवारी को ई रिक्शा में बैठाकर पनियाला की ओर चल दिया। बताया कि लाठरदेवा शेख के तिराहे के पास दो बाइक सवारों ने ई रिक्शा रुकवा लिया। बाइक सवारों ने ई रिक्शा में बैठी सवारी ने बातचीत करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि इसी बीच तीनों ने मिलकर पकड़ लिया और विरोध करने से पहले ही उक्त तीनों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। सुबह होश में आने पर खुद को पास के गन्ने के खेत में पड़ा पाया। होश में आने के बाद ई रिक्शा और बदमाशों की तलाश की। लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने बताया कि सवारी के रूप में बैठा व्यक्ति भी बाइक सवार बदमाशों का साथी था। पूरी रणनीति बनाकर नशीला पदार्थ सूंघाकर ई रिक्शा और दो हजार की नगदी लूटी। इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे स्टेशन से लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें