ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपानी की निकासी न होने से बना गड्ढा

पानी की निकासी न होने से बना गड्ढा

धनौरी के जसवावाला गांव में आंगनबाडी केंद्र संख्या 4 पर केन्द्र की छत से गिरे बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण एक बड़ा गड्ढा केंद के सामने बन गया है। जिसके चलते छोटे बच्चों का इसमें गिरने का खतरा...

पानी की निकासी न होने से बना गड्ढा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 09 Sep 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

धनौरी के जसवावाला गांव में आंगनबाडी केंद्र संख्या 4 पर केन्द्र की छत से गिरे बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण एक बड़ा गड्ढा केंद के सामने बन गया है। जिसके चलते छोटे बच्चों का इसमें गिरने का खतरा बना हुआ है। कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत ने उक्त केंद्र का निर्माण कार्य पिछले वर्ष सात लाख रुपये में कराया था। परन्तु बरसात में छत से गिरे पानी की उचित निकासी न होने के कारण छत का पानी शौचालय के ऊपर गिर रहा है। जिसके चलते ये गड्ढा इतना गहरा हो गया है कि यदि कोई बच्चा इसमें गिर जाए तो उसका पता नहीं चल पाएगा। मौके पर पाया गया कि केंद्र पर पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इस बाबत ग्राम विकास अधिकारी मनरेगा अमित सैनी से बात की तो उनका कहना है कि केंद्र की छत का पानी नीचे सीधा गिरने के कारण यह गड्डा बन गया है। जिसको आज ही सही कराया जाएगा। साथ ही छत से पानी की निकासी हेतु पाइप डाला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें