ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीयुवक के गंगनहर में डूबने पर दोस्त पर केस

युवक के गंगनहर में डूबने पर दोस्त पर केस

दो दिन पूर्व मेरठ निवासी युवक की डूबने से हुई थी मौत दो दिन पूर्व मेरठ निवासी युवक की डूबने से हुई थी मौत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की रुड़की। हमारे संवाददाता युवक के गंगनहर में डूबने...

युवक के गंगनहर में डूबने पर दोस्त पर केस
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 15 Sep 2018 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

युवक के गंगनहर में डूबने पर पुलिस ने दोस्त पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो दिन पूर्व मृतक अपने दोस्तों के साथ गंगनहर पर बैठा था।ग्राम नगली ईशा थाना इंचौली मवाना मेरठ यूपी निवासी विधु शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा ने गंगनहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 12 सितम्बर के दिन मवाना निवासी युवक बाइक से उसके बड़े भाई अंकुर शर्मा और एक अन्य साथी को लेकर रुड़की घुमाने के लिए घर निकला था। बताया कि 13 सितम्बर को उसने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर कलियर के बस स्टेशन स्थित ढाबे पर खाना खाया। खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद चारों गंगनहर किनारे बैठ गए। पीड़ित ने बताया उसे शक है कि विवाद का बदला लेने के लिए उसके बड़े भाई अंकुर शर्मा को गंगनहर में डूबा दिया गया। गंगनहर में डूबने के दौरान कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर विजय चौधरी ऊर्फ बबलू पुत्र ब्रजपाल निवासी राफन थाना मवाना जिला मेरठ यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है। बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।नहीं मिला युवकगंगनहर में डूबने के बाद से ही युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर जल पुलिस ने युवक को तलाश भी किया। लेकिन युवक नहीं मिल पाया। पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि युवक की गंगनहर में तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें