चोरी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि चार माह पहले कलियर में चोरी के मामले में एक आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी साहिब उर्फ सारिक निवासी कलियर को रुड़की में ब्रह्मपुरी शंकरपुरी के एक नशा मुक्ति केंद्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के साथी असलम और गुफरान उर्फ बोत्ता निवासीगण कलियर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि जब चोरी के मामले में पहला आरोपी गिरफ्तार किया गया था तो उक्त आरोपी के परिजनों ने गिरफ्तारी के डर की वजह से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया था। उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसओ जगमोहन रमोला, एसआई मंसा ध्यानी, सुरजीत सिंह, रईस खान शामिल रहे।