ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीडॉ. सिद्दीकी का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में

डॉ. सिद्दीकी का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में

डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि लिम्का बुक की टीम ने 2019 झबरेड़ा क्षेत्रों में किये गए कार्यों का सर्वे किया था। उन्होंने पाया कि 2019 में ग्रामीण क्षेत्र में फैले डेंगू आदि के प्रति लोगों को उन्होंने...

डॉ.  सिद्दीकी का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 18 Feb 2020 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सक डॉ. ईआर सिद्दिकी को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और गांवों में फैले संदिग्ध बुखार के दौरान लोगों को जागरूक और उपचार के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया है। रुड़की निवासी डॉ. ईआर सिद्दिकी झबरेड़ा में अस्पताल चलाते हैं। डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि लिम्का बुक की टीम ने 2019 झबरेड़ा क्षेत्रों में किए गए कार्यों का सर्वे किया था। उन्होंने पाया कि 2019 में ग्रामीण क्षेत्र में फैले डेंगू आदि के प्रति लोगों को उन्होंने जागरूक करने के साथ-साथ उपचार भी किया गया। सर्वे के बाद अब लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम शामिल किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें डॉ. साबिर रहमान, अमन, बबीता, पूजा जैन, डॉ. प्रीतम शर्मा, समीर, मनीष, अमानत, रहमान, डॉ. रुहींन साबरी, पिंकी आदि ने बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें