ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीफैकल्टी मेंटर प्रशिक्षण लेकर वापस लौटी डॉ. रेणु देवी

फैकल्टी मेंटर प्रशिक्षण लेकर वापस लौटी डॉ. रेणु देवी

लक्सर, संवाददाता। रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज दल्लावाला खानपुर में हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.रेणू देवी का चयन भारतीय उद्यमिता...

फैकल्टी मेंटर प्रशिक्षण लेकर वापस लौटी डॉ. रेणु देवी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 13 Nov 2023 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज दल्लावाला खानपुर में हिंदी विभाग की प्रो. रेणू देवी का चयन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में फैकल्टी मेंटर के लिए हुआ है।कॉलेज के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उन्हें सम्मानित किया।
दल्लावाला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निवेदिता प्रियदर्शिनी ने बताया कि पिछले दिनों भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद की ओर से फैकल्टी मेंटर कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसके चयन के लिए डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों का 54 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लिया था। डॉ. रेणू देवी ने भी यह टेस्ट दिया था। इसमें चयन के बाद उन्होंने 5 से 10 नवंबर तक अहमदाबाद में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां से लौटने पर उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. रेणू देवी ने बताया कि छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों में उद्यमिता कौशल का विकास करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें