ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपति सहित चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

पति सहित चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

रायसी की विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज में बाइक व पांच लाख की नकदी मांगने का आरोप लगाया। परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामले में एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने...

पति सहित चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 06 Oct 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

रायसी की विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज में बाइक और पांच लाख की नकदी मांगने का आरोप लगाया। परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामले में एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मिहला के पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।लक्सरके ढाढेकी गांव की गुड्डन ने एसीजेएम कोर्ट में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी मार्च 2012 में रायसी गांव के युवक अर्जुन पुत्र सुरेंद्र के साथ हुई थी। गुड्डन को दो बच्चे होने के बाद मार्च 2017 में उसके पति अर्जुन की मौत हो गई। इसके बाद ससुरालियों ने अर्जुन के छोटे भाई अनुज से गुड्डन का पुनर्विवाह करा दिया। आरोप है कि इसके बाद से अनुज व उसके परिवार के लोग गुड्डन पर मायके से एक बाइक व पांच लाख रुपये लाने का दबाव डाल रहे थे और न लाने पर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। जून 2017 उन्होंने गुड्डन को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घर आकर उसने लक्सर कोतवाली पुलिस से शिकायत की, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसके प्रार्थनापत्र पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए थे। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि गुड्डन की तहरीर पर उसके पति अनुज, सास उमलेश, ससुर सुरेंद्र व ससुर के भाई दिलाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें