ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीडॉट्स स्टाफ भी पीएचसी के पुराने भवन में बैठेगा

डॉट्स स्टाफ भी पीएचसी के पुराने भवन में बैठेगा

लकसर सीएचसी में लगाए गए कोरोना सैंपल कलेक्शन बूथ को स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी के पुराने भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा विभाग अब टीबी निवारण के लिए चलाए जा रहे डॉट्स...

डॉट्स स्टाफ भी पीएचसी के पुराने भवन में बैठेगा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 31 May 2020 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर सीएचसी में लगाए गए कोरोना सैंपल कलेक्शन बूथ को स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी के पुराने भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा टीबी निवारण के लिए चलाए जा रहे डॉट्स कार्यक्रम के स्टाफ को भी उसी परिसर में भेजने की तैयारी चल रही है। 20 मई को लक्सर सीएचसी में कोरोना सैंपल कलेक्शन बूथ लगाया गया था। इसमें रोज बाहर से आए प्रवासियों व संदिग्ध लोगों के अलावा कोरोना में ड्यूटी कर रहे पुलिस, स्वास्थ्य व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के यहां लिए गए सैंपल में से अभी तक मुंडाखेड़ा कलां, दरगाहपुर व अलावलपुर के कुल पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब सैंपल कलेक्शन बूथ को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी में है। सीएमओ की संस्तुति के बाद बूथ को पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) को पुराने भवन में स्थानांतरित किया जाना है। रविवार से सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल वर्मा के निर्देशन में बूथ शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि लक्सर सीएचसी पर क्षय रोग के इलाज के लिए डॉट्स (डायरेक्टली ऑब्जर्वड थेरेपी शॉर्टटर्म कोर्सेज) कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। बताया कि क्षयरोग का वायरस भी एक दूसरे के पास बैठने आदि से फैलने की आशंका रहती है। इसलिए डॉट्स के पूरे स्टाफ को भी पीएचसी के पुराने भवन में ही स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें