ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीहाथ मत मिलाइये दूर से नमस्ते कीजिये

हाथ मत मिलाइये दूर से नमस्ते कीजिये

कोरोना वायरस के भारत में भी चालीस से अधिक पुष्ट मामले आ गए हैं। सार्वजनिक जगहों पर कई लोग चेहरे पर मास्क लगाकर चल रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। तहसील में जगह-जगह...

हाथ मत मिलाइये दूर  से नमस्ते कीजिये
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 11 Mar 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर सरकारी विभागों में भी सतर्कता देखने को मिल रही है। तहसील में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं। इनमें हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करने का अनुरोध किया गया है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक जगहों पर कई लोग चेहरे पर मास्क लगाकर चल रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। तहसील में जगह-जगह कोरोना को लेकर जागरूकता पोस्टर चिपकाए गए हैं। जिसमें अपील की गई है कि कोरोना वायरस से बचना है तो हाथ मत मिलाइये दूर से नमस्ते कीजिये।

कोरोना वायरस को लेकर मोबाइल फोन की कॉलर टोन से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार से किसी भी मोबाइल को मिलाने पर पहले जागरूकता का संदेश सुनाई दे रहा है । उसके बाद फोन पर घंटी जा रही है। करीब पैंतीस सेकेंड के इस मैसेज को हर बार फोन करने पर दोहराया जा रहा है। कुछ लोगों ने अब वॉटसएप कालिंग करना भी शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें