ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजिला समाज कल्याण अधिकारी बने पवनीश

जिला समाज कल्याण अधिकारी बने पवनीश

पीसीएस परीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर चयनित हुए पवनीश सैनी के पिता नाथीराम सैनी ग्राम गुम्मावाला माजरी तहसील रुड़की के मूलनिवासी हैं। वे फिलहाल सैनिक कालोनी रुड़की में निवास कर रहे हैं।...

जिला समाज कल्याण अधिकारी बने पवनीश
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 30 Jul 2017 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पीसीएस परीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर चयनित हुए पवनीश सैनी के पिता नाथीराम सैनी ग्राम गुम्मावाला माजरी तहसील रुड़की के मूलनिवासी हैं। वे फिलहाल सैनिक कालोनी रुड़की में निवास कर रहे हैं। नाथीराम सैनी कलसिया इण्टर कॉलेज मुजफ्फराबाद सहारनपुर में शिक्षक हैं। उनके छोटा पुत्र पवनीश सैनी शुरू से ही मेधावी रहे। पवनीश ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा बीएसएम इण्टर कॉलेज रुड़की से की। बीटेक की डिग्री पंत नगर यूनिवर्सिटी से 2007 में हासिल की। जहां पवनीश कैम्पस सलेक्शन के द्वारा दिल्ली जॉब के लिए चले गए। विशेष बात यह है कि पवनीश का सलेक्शन एक साथ दो जगह बीएचईएल व ओएनजीसी में हो गया था। वर्तमान में पवनीश सैनी ओएनजीसी मुम्बई में तैनात हैं। पवनीश का सपना आईएएस बनना था जिसके लिए वह आईएएस की परीक्षा में इंटरव्यू तक दे चुके हैं। पवनीश का भाई आरबीआई पेपर मिल मैसूर में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। पवनीश की इस सफलता से परिजनों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। फोटो: 6 पवनीश सैनी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें