लोगों को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें इसलिए लगते हैं शिविर: डीएम
लक्सर, संवाददाता। जिला प्रशासन की तरफ से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लक्सर के महतौली गांव में शिविर में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अन्य सभी

जिला प्रशासन की तरफ से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लक्सर के महतौली गांव में शिविर में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अन्य सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के आदेश दिए। गुरुवार दोपहर बाद लक्सर तहसील के महतौली गांव में आयोजित शिविर की शुरूआत करते हुए डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देहात के लोगों को अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें। इसी सोच के साथ ये शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों को निदेर्श दिए कि वे शिविर में आए प्रार्थनापत्रों पर त्वरित कार्रवाई कर उनका निस्तारण करें। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र भर से शिविर में पहुंचे लोगों के प्रार्थनापत्रों पर सुनवाई की। इस दौरान महतौली की शालू ने बताया कि सुल्तानपुर शराब ठेके के मालिक द्वारा उसके पति गुलशन से माररपीट की गई थी। पुलिस इसमें कार्रवाई नहीं कर रही है। डीएम ने सीओ से खुद मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।