जरूरत मंदों को बांटे स्वेटर
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष पीयूष गर्ग, सचिव वैभव सिंह, कोषाध्यक्ष आदर्श कपानिया, स्कूल प्रोजेक्ट चेयरमैन राधेश्याम...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 27 Dec 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें
रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से जूनियर हाई स्कूल बाजूहेड़ी व प्राइमरी स्कूल गांव मकदूमपुर में जरूरत मंद छात्र छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए जूते व स्वेटर का किया वितरण। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष पीयूष गर्ग, सचिव वैभव सिंह, कोषाध्यक्ष आदर्श कपानिया, स्कूल प्रोजेक्ट चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता,अंजलि गर्ग, सविता सिंह, मोनिका कपानिया, प्रीति अग्रवाल,रमा गुप्ता,नीता मित्तल एव वर्णित अग्रवाल पंकज त्यागी,कुंतला गुप्ता,विजय कुमार व पंकज पाल आदि सदस्य मजूद रहे।
