ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीअधिवक्ताओं को बांटे मास्क

अधिवक्ताओं को बांटे मास्क

इससे बचाव के लिए स्वयं को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की वह अपने आपको सुरक्षित रखें इस समय जरूरी कार्यों से ही लोगों से मिलें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न जाएं। सचिव पंकज...

अधिवक्ताओं को बांटे मास्क
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 19 Mar 2020 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं को मास्क बांटे गए। रामनगर कोर्ट परिसर और पुरानी तहसील में मास्क वितरण के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है। इससे बचाव के लिए स्वयं को सावधानी बरतनी होगी।

उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की वह अपने आपको सुरक्षित रखें इस समय जरूरी कार्यों से ही लोगों से मिलें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न जाएं। सचिव पंकज राठी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हम स्वयं जागरूक रहें, तभी इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता हैं।

इस अवसर पर चौधरी अमरपाल सिंह, चौधरी लिल्लू सिंह, महबूब हसन, चौधरी सत्यपाल, जावेद अख्तर, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, मुरसलीन अंसारी, रवि मोहन कौशिक, फखरुद्दीन अंसारी, सेठराज, बालेश्वर, आजाद अली आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें