ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीग्रामीणों ने की भांग की खेती नष्ट करने की मांग

ग्रामीणों ने की भांग की खेती नष्ट करने की मांग

धौंतरी के गाजणा क्षेत्र में हो रही भांग की खेती को नष्ट करने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अत्यधिक भांग की खेती होने के कारण यहां के छात्र एवं...

ग्रामीणों ने की भांग की खेती नष्ट करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 27 Jul 2017 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

धौंतरी के गाजणा क्षेत्र में हो रही भांग की खेती को नष्ट करने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अत्यधिक भांग की खेती होने के कारण यहां के छात्र एवं वाहन चालकों को भांग पीने की लत लग गई है। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। बताया कि डुंडा तहसील के धौंतरी के न्यूगांव, श्रीकालखाल, भैंत, हुल्डियाण, नैपड़, न्यूसारी में कुछ ग्रामीणों की ओर से भांग की खेती की जा रही है। इससे पूरे क्षेत्र में नशे का करोबार खूब फल फूल रहा है। बुधवार को गाजणा क्षेत्र के प्रधानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर क्षेत्र में हो रही भांग की खेती को नष्ट करने के साथ ही खेती करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की।इस मौके पर ग्राम प्रधान भैंत सुनीता, आनंद सिंह, मोघ सिंह, भगवान सिंह, राकेश, केदार सिंह असवाल, देव सिंह राणा, सकल सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें