ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीडिजिटल रामलीला का मंचन किया

डिजिटल रामलीला का मंचन किया

कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जिस तरह से अपना जीवन जिया,हमें भी उसी प्रकार अपना जीवन यापन करना चाहिए। आज हम सभी को श्री राम के अलौकिक जीवन...

डिजिटल रामलीला का मंचन किया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 27 Sep 2022 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

देवभूमि आदर्श सोसायटी के तत्वावधान में आदर्श नगर स्थित बैंक्वेट हॉल में डिजिटल रामलीला मंचन पर किया गया। आरती में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जिस तरह से अपना जीवन जिया, हमें भी उसी प्रकार अपना जीवनयापन करना चाहिए। आज हम सभी को श्री राम के अलौकिक जीवन से प्रेम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर में विगत कई वर्षों से हो रही रामलीला सामाजिक सद्भावना तथा समरसता का भी प्रतीक है। समिति अध्यक्ष सचिन कश्यप ने कहा कि समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है। समिति के द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जाते हैं। इससे पूर्व श्री राम लीला महोत्सव का हवन-पूजन कर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कमल भाटी, सुभाष चन्द्र, राज, आशीष कश्यप, नितिन शर्मा, सचिन शर्मा, अभय कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें