ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीढंढेरा में बिना अनुज्ञापी का नाम लिखे ही बेची जा रही शराब

ढंढेरा में बिना अनुज्ञापी का नाम लिखे ही बेची जा रही शराब

देशी शराब की दुकान विभागीय लापरवाही का नायाब नमूना पेश कर रही है। उक्त शराब की दुकान पर नहीं अनुज्ञापी का नाम अंकित है, वित्तीय वर्ष से लेकर रेट लिस्ट तक भी दुकान से नदारद हैं। आबकारी नियमों के...

ढंढेरा में बिना अनुज्ञापी का नाम लिखे ही बेची जा रही शराब
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 14 Jun 2019 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की के ढंढेरा मार्ग पर चल रही देशी शराब की दुकान अनुज्ञापी का नाम अंकित नहीं है और न ही रेटलिस्ट चस्पा की गई है। आबकारी नियमों के अनुसार सभी शराब की दुकानों पर अनुज्ञापी का नाम, वित्तीय वर्ष एवं रेट लिस्ट अवश्य होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आबकारी विभाग उक्त दुकान का चालान करता है, लेकिन आबकारी नियमों को ताक पर रखकर काम करने की मिसाल रुड़की में देखने को मिल रही है। रुड़की के ढंढेरा फाटक से मात्र कुछ ही दूरी पर चलाई जा रही देशी शराब की दुकान में ऐसे सभी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी दुकानदार पर आबकारी विभाग की कृपा के चलते कुछ भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।ठेकेदार और आबकारी विभाग की सांठगांठ तो नहीं ?ढंढेरा में जिस जगह देशी शराब की दुकान चल रही है। सूत्रों की मानें तो वह आबकारी मानकों के अनुरूप नहीं है। यदि यह बात सही है तो शराब की यह दुकान किस के इशारे पर चलाई जा रही है। जबकि आबकारी विभाग के कार्यालय से महज करीब चार किलोमीटर दूर चल रही दुकान की जानकारी क्यों नहीं मिल पाई।मामले में जानकारी जुटाई जाएगी। मौके पर जाकर मामले को देखूंगा।रवींद्र सिंह, एएसडीएम रुड़की

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें