ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसीबीआई अधिकारी बताकर ढाबा संचालक को धमकाया

सीबीआई अधिकारी बताकर ढाबा संचालक को धमकाया

सीबीआई अधिकारी बनकर सिविल लाइंस क्षेत्र में ढाबा संचालक को धमकी दी गई। बाद में फर्जी अधिकारी वहां से निकल गया। पीड़ित की ओर से पुलिस में शिकायत की बात कही गई है। सिविल लाइंस में आईआईटी गेट के पास एक...

सीबीआई अधिकारी बताकर ढाबा संचालक को धमकाया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 14 Oct 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई अधिकारी बनकर सिविल लाइंस क्षेत्र में ढाबा संचालक को धमकी दी गई। बाद में फर्जी अधिकारी वहां से निकल गया। पीड़ित की ओर से पुलिस में शिकायत की बात कही गई है। सिविल लाइंस में आईआईटी गेट के पास एक व्यक्ति का ढाबा है। ढाबे में एक व्यक्ति खाना खाने आया। ढाबा संचालक ने खाने के पैसे मांगे तो व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया। संचालक ने पहले से ही रेट तय होने और अन्य ग्राहकों की ओर से भी इतने ही पैसे चुकाने का हवाला दिया गया। उसके बाद आरोपी अभद्रता पर उतारू हो गया। इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। ढाबा संचालक ने उससे सीबीआई अधिकारी संबंधी पहचान पत्र मांगा। भीड़ बढ़ने पर स्वयं को घिर पाकर फर्जी अधिकारी वहां से निकल गया। ढाबा संचालक की ओर से पुलिस को शिकायत करने की बात कही गई। इंस्पेक्टर साधना त्यागी ने बताया कि मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें