ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीभीड़ बढ़ने पर आज रूट किया जाएगा डायवर्ट

भीड़ बढ़ने पर आज रूट किया जाएगा डायवर्ट

हाईवे पर वाहनों का दबाव कुछ कम होने के बाद पुलिस ने वाहनों को सीधे हाईवे से ही हरिद्वार भेजा। इस दौरान बीच-बीच में जाम लगता रहा। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को भीड़ बढ़ने पर वाहनों को मंगलौर से भेजा...

भीड़ बढ़ने पर आज रूट किया जाएगा डायवर्ट
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 10 Jun 2019 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को हाईवे पर वाहनों का दबाव कुछ कम होने के बाद पुलिस ने वाहनों को सीधे हाईवे से ही हरिद्वार भेजा। इस दौरान बीच-बीच में जाम लगता रहा। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को भीड़ बढ़ने पर वाहनों को मंगलौर से भेजा जाएगा।वीकेंड पर लगातार जाम के बाद सोमवार को वाहनों का दबाव कुछ कम रहा। जिसके बाद सोमवार को रूट डायवर्जन नहीं किया गया। दिल्ली रूट से आने वाले वाहनों को सीधे हाईवे से ही हरिद्वार भेजा गया। बीच-बीच में दबाव बढ़ने के बाद रुड़की में जाम लगता रहा। ग्रीष्कालीन अवकाश और चारधाम यात्रा के चलते वाहन लगातार पहुंच रहे हैं और वापसी के वाहनों का भी दबाव है। इस कारण हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति रही। हाइवे के क्रासिंग प्वाइंट पर ज्यादा परेशानी रही। रोडवेज बस अड्डे और शताब्दीद्वार के बीच ज्यादा परेशानी रही। मलकपुर चुंगी, डमडम चौक पर भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा। टीआई योगेश सक्सेना ने बताया कि सोमवार को वाहनों को सीधे हाईवे से निकाला गया। मंगलवार को भीड़ बढ़ने पर मंगलौर से लक्सर होते हुए वाहन भेजे जाएंगे। बारह जून को गंगा दशहरा है। गंगा दशहरा स्नान के दिन भीड़ बढ़ने का अनुमान है। मंगलवार से भीड़ बढ़ सकती है। लगातार जूझना होगा जाम से इस हफ्ते भी लोगों को जाम से जूझना होगा। बुधवार को गंगा दशहरा है। उसके अगले दिन निर्जला एकादशी है। स्नान पर्वों के कारण भीड़ रहती है। इसके बाद फिर वीकेंड पर भीड़ बढ़ जाती है। गंगा दशहरा के लिए मंगलवार से ही लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में जाम में लोगों को परेशान होना होगा। चढ़ता पारा भी बढ़ा रहा परेशानीजाम के साथ गर्मी भी लोगों की परेशानी का कारण बन रही है। रुड़की में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री पहुंच गया। चढ़ते पारे के बीच उन लोगों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत हो रही है जो सामान्य बसों में सफर कर रहे हैं। सामान्य बसों में सफर करने वाले जाम में फंसने पर गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें