ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनई चुनौती से निपटने को विकसित करें नए तरीके

नई चुनौती से निपटने को विकसित करें नए तरीके

हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में वैश्विक महामारी कोविड 19 की चुनौतियां और ई लर्निंग की संभावनाएं विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार कराया गया। इसमें देश और विदेश से प्रतिभाग कर रहे 1140 वक्ताओं ने...

नई चुनौती से निपटने को विकसित करें नए तरीके
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 31 May 2020 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में वैश्विक महामारी कोविड 19 की चुनौतियां और ई लर्निंग की संभावनाएं विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार कराया गया। इसमें देश और विदेश से प्रतिभाग कर रहे 1140 वक्ताओं ने महामारी के दौरान नए परिवेश में पठन व पाठन के नए तरीके विकसित करने पर जोर दिया। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव हर्ष कुमार दौलत ने वेबिनार की ऑनलाइन शुरूआत की। वेबिनार में बगदाद विश्वविद्यालय जुड़ी डॉ. नीमा बुसरा राशिद ने कहा कि कोविड 19 पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती लेकर आया है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमे तरीके भी नए ही इजाद करने होंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. केके मिश्रा ने वर्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन पठन, पाठन को लाभदायक बताया। जबकि, लेबनान की फ्रेंच यूनिवर्सिटी की डॉ. एलीना ने ई लर्निंग के युवा वर्ग पर पउ़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर इसे कम करने के बारे में बताया। कुर्दिस्तान के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से वेबिनार में जुड़े डॉ. डॉक्टर आशीष शर्मा ने तकनीकी शिक्षा के महत्व के विषय में जानकारी दी। मेरठ विवि की डॉ. मंजू गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 में फिलहाल ई लर्निंग ने शिक्षा के नए आयाम स्थापित किए हैं। पुणे महाराष्ट्र की डॉ. मुक्ता करमाकर ने ऑनलाइन शिक्षण के साथ विकसित करने की आवश्यकता जताई। मेरठ की डॉ. नीलम शर्मा ने वर्तमान समय में पठन, पाठन के बदले दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला। दिल्ली की डॉ. शिमी मिश्रा ने ई लर्निंग की व्यवस्था में सुधार पर सुझाव दिए। वेबिनार की संयोजक कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूनम चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार की तैयारी में एक महीने का समय लगा है। प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. प्रभावती, प्राचार्य डॉ. राजेशचंद्र पालीवाल, डॉ. अजीत राव, डॉ. केपी तोमर ने वेबिनार के आयोजन में लगे कॉलेज स्टाफ का आभार जताया।वेबिनार में इनका रहा सहयोगदीपिका भट्ट, डॉ. मनोज छोकर, डॉ. मीनू, डॉ. विक्रम सिंह,डॉ. वंदना, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. सुरजीत कौर, डॉ. निशा पाल डॉ. हरीश राम, डॉ. विनीता दहिया, डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. प्रिय प्रधान, डॉ. शिल्पी पाल , डॉ. अल्का हरित, डॉ. नीतू राम, ललित कुमार , डॉ. हेमंत पवार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. प्रियंका सैनी, राहुल कौशिक, डॉ. विकास तायल, डॉ. अश्विनी, डॉ. अनुज खंडवा, डॉ. अतुल कुमार दूबे, डॉ. दुर्गा आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें