ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलॉक डाउन में मंदिर-दरगाह जाने पर युकां का प्रदर्शन

लॉक डाउन में मंदिर-दरगाह जाने पर युकां का प्रदर्शन

इन्हीं दिनों में भाजपा के नेता हरद्विार के कनखल स्थित दक्ष मंदिर और पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में पहुंचे थे। कांग्रेस का आरोप है कि बन्द पड़े धार्मिक स्थलों को खुलवा कर पूजा अर्चना और जियारत...

लॉक डाउन में मंदिर-दरगाह जाने पर युकां का प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 23 Jul 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 के चलते बन्दी के दौरान मंदिर और दरगाह में हाजरी लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा नेताओं के हरिद्वार स्थित दक्ष मंदिर और पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।पिछले सप्ताह शनिवार और रविवार को लॉकडाउन था। इन्हीं दिनों में भाजपा के नेता हरिद्वार के कनखल स्थित दक्ष मंदिर और पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में पहुंचे थे। कांग्रेस का आरोप है कि बन्द पड़े धार्मिक स्थलों को खुलवाकर पूजा अर्चना और जियारत की थी। मामला प्रकाश में आया तो कांग्रेस ने इसे वीआईपी कल्चर करार देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। गुरुवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पिरान कलियर पहुंचे और भाजपा सरकार और दरगाह प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा के नेता सरकार के ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लेकिन प्रशासन मात्र आम लोगों के ख़िलाफ़ ही कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मंदिर और दरगाह में हाजिरी लगाने का विरोध करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने इस सम्बंध में उचित कार्रवाई नहीं की तो यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार को घेरने का काम करेगी। अमरदीप रोशन ने कहा कि प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर काम कर रहा है। वीआईपी कल्चर के तहत भाजपा नेता बंदी के दौरान मंदिर और दरगाह को जबरन खुलवाते हैं। भाजपा नेता खुद सरकार के नियमों को तोड़कर ये साबित कर रहे हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इस दौरान शमीम अहमद, परवेज अली, रईस अहमद, माहरूप सलमानी, राव फरमान , शहजाद अंसारी ,अफजल,अंजार , महबूब आलम, जिंदा हसन ,कुर्बान, युनुस, वसीम सलमानी, इसरार शरीफ आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े