Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsDemand to Double Additional Nutrition Fund in PM Poshan Scheme by Uttarakhand Teachers

अतिरिक्त पोषण की धनराशि दोगुना करने की मांग

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने पीएम और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पीएम पोषण योजना में अतिरिक्त पोषण की धनराशि को दोगुना करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 11 Oct 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त पोषण की धनराशि दोगुना करने की मांग

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रुड़की के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने पीएम पोषण योजना में अतिरिक्त पोषण की धनराशि को दोगुना करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि लगभग दस सालों से अतिरिक्त पोषण की धनराशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है। जबकि इन दस सालों में महंगाई में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। पीएम पोषण योजना के अंतर्गत जहां प्रत्येक वर्ष कुकिंग कॉस्ट में कुछ न कुछ वृद्धि की जाती है, वहीं अतिरिक्त पोषण धनराशि में पिछले 10 सालों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

अतिरिक्त पोषण को जिन उद्देश्य को पाने के लिए शुरू किया गया था, वह उद्देश्य वर्तमान की धनराशि से पूरे नहीं हो पा रहे है। यदि अतिरिक्त पोषण के उद्देश्यों को पूरा किया जाना है तो अतिरिक्त पोषण की धनराशि को जल्द से जल्द दोगुना कर 10 रुपये प्रति छात्र और प्रति सप्ताह किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।