ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचीनी मिल नवबंर के पहले सप्ताह में शुरू करने की मांग

चीनी मिल नवबंर के पहले सप्ताह में शुरू करने की मांग

गन्ना यार्ड में गन्ना ट्रैक्टर बोगी या ट्राली तुलवाने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। इसे दुरुस्त किया जाये। जो किसान पहले जाता है तो उसे उसी समय नम्बर का टोकन दिया जाना चाहिए। गन्ना वाहन नंबर से...

चीनी मिल नवबंर के पहले सप्ताह में शुरू करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 08 Aug 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि किसान और चीनी मिलें एक दूसरे की पूरक हैं। झबरेड़ा में किसानों की बैठक में इकबालपुर शुगर मिल गन्ना प्रबंधक भी मौजूद थे। किसानों ने गन्ना प्रबंधक से अपनी मांग रखते हुए कहा कि मिल के गन्ना यार्ड में गन्ना ट्रैक्टर बोगी या ट्राली तुलवाने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। इसे दुरुस्त किया जाये। जो किसान पहले जाता है तो उसे उसी समय नम्बर का टोकन दिया जाना चाहिए। गन्ना वाहन नंबर से तुलाई कराने की व्यवस्था की जाए। चीनी मिल को नवंबर के पहले सप्ताह में पेराई सत्र शुरू किये जाने की भी किसानों ने मांग की है। यूनियन जिला महामंत्री कुलदीप सैनी ने कहा कि किसान हित में इकबालपुर शुगर मिल द्वारा लिब्बरहेडी मिल क्षेत्र में भी अपने तौल कांटे लगाकर गन्ना लेने की मांग की गई। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, साधूराम, सुखवीर सिंह, जयवीर सिंह, जयसिंह, राजपाल सिंह, अर्जुन, संकी सैनी, यशवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें