ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमिट्टी भराव मामले में जुर्माना कार्रवाई की मांग शासन को

मिट्टी भराव मामले में जुर्माना कार्रवाई की मांग शासन को

भगवानपुर। मक्खनपुर में प्लाट में अवैध रूप से मिट्टी भराव का मामला पाए जाने पर प्रशासन ने जुर्माना कार्रवाई के लिये शासन को भेज दिया। जिसमें पैमाइश के बाद करीब दो हजार घन मीटर अनुमति से अधिक मिट्टी...

मिट्टी भराव मामले में जुर्माना कार्रवाई की मांग शासन को
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 12 Jan 2018 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मक्खनपुर में प्लाट में अवैध रूप से मिट्टी भराव के मामले में तहसील प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई के लिए शासन को लिखा है। पैमाइश में करीब दो हजार घन मीटर अधिक मिट्टी डाले जाने की बात समाने आई है। चार दिन पूर्व भगवानपुर तहसील प्रशासन टीम ने माखनपुर गांव में छापा मारकर एक भूमि प्लाट में अवैध मिट्टी भराव का मामला पकड़ा था। प्लाट मालिक की ओर से एक हजार घनमीटर की परमिशन भी दिखाई गई थी, लेकिन पैमाइश के बाद करीब तीन हजार घन मीटर मिट्टी डालने की बात समाने आई।तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने बताया कि प्लाट में अनुमति से करीब दो हजार घन मीटर मिट्टी अधिक डलवायी गई है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि इसमें 15 लाख से अधिक का जुर्माने का आंकलन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें