ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की गन्ना भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग

गन्ना भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग

कस्बे में किसान कामगार मोर्चा की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा कि किसानों को चीनी मिलों द्वारा भुगतान न होने से किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। सरकार से गन्ना भुगतान शीघ्र...

 गन्ना भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 23 Aug 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में किसान कामगार मोर्चा की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा कि किसानों को चीनी मिलों द्वारा भुगतान न होने से किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। सरकार से गन्ना भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की गई है। किसान कामगार मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हो या केंद्र की भाजपा सरकार डबल इंजन की कही जाने वाली सरकार किसानों को अनदेखा कर रही है। किसानों को जहंा चीनी मिलों द्वारा उनके तीन वर्षों का रुका गन्ना भुगतान नहीं दिया जा रहा हे वहीं किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। किसानों को बिजली महंगी दी जा रही है। उन्होंने किसानों को बिजली सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने तथा डीजल व तेल पर जो केंद्र व राज्य सरकार टैक्स वसूलती है उस टैक्स को कम कर डीजल तेल दिया जाए। केंद्र व राज्य सरकार दोनों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इस समय गुड़ का दाम 3700 रुपये प्रति कुंतल है। सितंबर-अक्तूबर माह में किसानों द्वारा गन्ना कोल्हू चलाकर गुड़ बनाया जाता है। उस समय गुड़ के दाम गिरकर 2600 रुपये प्रति कुंतल हो जाता है। अब गुड़ व्यापारियो के गोदामों से निकलकर बाजार में बिक रहा है। भाजपा सरकार उद्योगपतियों व व्यापारियों की सरकार बनकर रह गई है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मतलूब त्यागी, संजय सिंह, शाह आलम, ओमवीर, राशिद त्यागी, दिलशाद अली, मेहरबान, कय्यूम अहमद, जावेद, सलमान, महीपाल व शहजाद आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें