सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस उठाये सख्त कदम
रुड़की,संवाददाता। झबरेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने
झबरेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को एसपी देहात से मुलाकात की। उन्होंने एसपी देहात को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात ने सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया। रुड़की तहसील स्थित कार्यालय में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मिले मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन हितेश शर्मा व शोभी शर्मा ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में झबरेड़ा के आसपास में सड़क घटनाओं काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने मांग की है कि प्रमुख रूप से ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




