समर्पण संगठन 23 को लगाएगा रक्तदान शिविर
रुड़की, संवाददाता। समर्पण जन कल्याण संगठन की बैठक में 23 मार्च को शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 13 Mar 2023 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें
समर्पण जन कल्याण संगठन की बैठक में 23 मार्च को शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। चावमंडी में हुई बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर, संचालन महामंत्री प्रदीप गोयल ने की। इस दौरान 23 मार्च को शहीद दिवस पर हर साल की तरह होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी के संदर्भ में चर्चा हुई। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की पुण्यतिथि पर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।
रक्तदान शिविर का प्रभारी संदीप गोयल, सचिन पंडित, अरुण कोहली को बनाया गया। शिविर 23 मार्च को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक डीएवी डिग्री कॉलेज स्थित आर्य उपवन में आयोजित किया जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
